चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : रामगढिया अकाल जथेबंदी चंडीगढ़ ने मनीमाजरा स्थित माड़ीवाला टाउन में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया l कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष इंदरजीत की अध्यक्षता में किया गया l कार्यक्रम में मुख्य तौर पर चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद विनोद अग्रवाल व एंटी करप्सन सोसाइटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह व मीडिया कर्मी को करोना योद्धा का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष इंदरजीत सिंह धीमान ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान सभी समाजसेवियों ने जरूरतमंद लोगों की मदद की l इसी को देखते हुए हमारी संस्था ने समाजसेवी , पार्षद व मीडिया कर्मियों को सनमानीत करने का फैसला लिया ।
पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद विनोद अगरवाल व जसपाल सिंह ने कहा रामगढिया अकाल जथेवदी चंडीगढ़ का धन्यवाद् करते हुए कहा की इस से बेहतर काम करने के लिए सभी समाज सेवियों को प्रोत्साहन मिलता है । इस कार्यक्रम में बाल कृष्ण धीमान जगजीत सिंह धीमान , दरवारा सिंह धीमान , संजीव धीमान , शाम सिंह धीमान , पत्रकार अवतार सिंह सैनी ने भाग लिया।
0 Comments