चंडीगढ़ ( मनीष कुमार ) :आज शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य सचिव एवं चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान के दिशा निर्देश अनुसार वार्ड नं 13 प्रमुख राजकुमार पारचे की अध्यक्षता में चंडीगढ़ के सेक्टर 49 में उत्तर प्रदेश के हाथरस वाल्मीकि समाज की लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में कैंडल मार्च निकालाते हुए सेक्टर 47-48 लाइट पर विरोध जताया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की l शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य सचिव एवं चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान ने कहा कि अपराधियों ने मनीषा बहन के साथ इतनी भयानक बर्बरता की मनीषा बहन की जीभ काटी ताकि वह चिल्ला न सके और रीड की हड्डी भी तोड़दी इतनी भयानक बर्बरता हुई है। पर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने रात 2:30 बजे बिना परिवार की मंजूरी लिए और परिवार को लड़की के शव को दिखाए बिना जबरदस्ती संस्कार कर दिया गया शरेअआम गुंडा राज चल रहा है। मेरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर विनती है कि उन अपराधियों को इतनी भयानक मौत देनी चाहिए की दूसरा कोई ऐसी घिनौनी वारदात करने से पहले सौ बार सोचे। तभी इन जैसे दरिंदे कभी किसी बहन के साथ ऐसा नहीं कर सकते और मेरी देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंदर मोदी से अपील है कि ऐसे दरिंदो के लिए जल्द से जल्द कोई सख्त कानून बनाकर बेटियों के लिए कुछ किया जाए l जिससे हमारे देश की बेटियां सुरक्षित हो और तभी हमारा यह नारा सफल होगा कि “बेटी बचाओ’’ “बेटी पढ़ाओ’’
कैंडल मार्च में मौजूद शिव सेना हिंदुस्तान चंडीगढ़ उप प्रमुख डॉक्टर राज कुमार वर्मा, वाङ नं 13 के ब्लोक प्रमुख राज कुमार पारचे , चंडीगढ़ युवा उप प्रमुख अमित अटवाल , वाङ नं 13 से मनीष सूद , अनिल बिडला, राकेश, हरीश, प्रमोद, राहुल, विजय पाल ने भगवान से मनीषा बहन के लिए दिल की गहराइयों से हाथ जोड़कर भगवान श्री राम से प्रार्थना करते हुए उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहने की हिम्मत प्रदान करें।
0 Comments