भगवान ‌वालमीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी ने बहन मनीषा के हत्यारों के लिए फांसी की मांग की

चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : आज रामदरबार में यू.पी में वाल्मीकि समाज की लड़की मनीषा के साथ हुए दर्दनाक अत्याचार करने वाले चार दरिंदों को सजा दिलवाने के लिए वाल्मीकि शोभा यात्रा कमेटी चंडीगढ़ के पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह ने समाज के वरिष्ठ जनों के साथ विरोध प्रदर्शन  किया ।
वाल्मीकि समाज ने मनीषा के साथ हुए अत्याचार पर न्याय की मांग करते हुए प्रशासन व सरकार द्वारा दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की ।इस विरोध प्रदर्शन में गुरचरण सिंह, ओम कैलाश ,बबलू बिड़ला, प्रमिला बिरला , विजय इत्यादि के साथ वाल्मीकि समाज की बहनों ने यक्षभी साथ दिया । अगर मनीषा को इंसाफ न मिला तो चंडीगढ़ का सारा वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर आयेगा ।

Post a Comment

0 Comments