शिवसेना हिंदुस्तान चंडीगढ़ ने सेक्टर 25 में कैंडल मार्च जलाकर रोष प्रकट किया.


चंडीगढ़ ( अजीत झा  ) : हातरस में हुए गैंगरेप को लेकर शिवसेना हिन्दुस्तान ने आज तीसरे  दिन चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में कैंडल जलाकर रोष प्रकट किया  l वार्ड नं 5  प्रमुख बलविंदर ने कहा उत्तर प्रदेश हाथरस में वाल्मीकि समाज की लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में आज केंडल मार्च निकालते हुए सेक्टर 25 -24  चोक पर कैंडल जलाकर उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ नारे बाज़ी कर विरोध जताया l इस प्रदर्शन में चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान भी मौजूद रहे और कहा कि अपराधियों ने मनीषा बहन के साथ इतनी भयानक बर्बरता की मनीषा बहन की रीड की हड्डी भी तोड़ दी । पर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने रात 2:30 बजे बिना परिवार की मंजूरी लिए और परिवार को लड़की के शव को दिखाए बिना जबरदस्ती संस्कार कर दिया गया शरेआम गुंडा राज चल रहा है। मेरी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विनती है कि उन अपराधियों को इतनी भयानक मौत देनी चाहिए की दूसरा कोई ऐसी घिनौनी वारदात करने से पहले सौ बार सोचे। और मेरी देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंदर मोदी से अपील है कि ऐसे कुत्तों के लिए जल्द से जल्द कोई सख्त कानून बनाकर बेटियों के लिए कुछ किया जाए जिससे हमारे देश की बेटियां सुरक्षित हो।
कैंडल मार्च में मौजूद शिव सेना हिंदुस्तान चंडीगढ़ उप प्रमुख डॉक्टर  राजकुमार वर्मा, वाङ नं 13 के ब्लोक प्रमुख राज कुमार पारचे, उप प्रमुख चंडीगढ़ बुधपाल, चङीगढ प्रचारक सुरेन्द्र वर्मा, वार्ड नं 24 प्रमुख ओम फिरोज राजपुत , वार्ड नं 24 उप प्रधान प्रकाश चंद , अतुल , निक्कू पांडेय , राहुल , रोहित , भीष्म आदि उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments