चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : छठ महापर्व की धूम देश भर में देखने को मिलती हैं तो वही चंडीगढ़ की बात करे तो चंडीगढ़ में भी छठ पूजा धूम धाम से मनायी जाती हैं l वही चंडीगढ़ की सेक्टर 42 सन लेक में हर वर्ष लाखों की तादाद में छठ वर्ती महिलाएं पूजा करने आती हैं l हर साल की तरह इस साल भी मां जानकी सेवा समिति द्वारा सेक्टर 42 सन लेक पर दूध और बिस्कुट का लंगर लगाया गया l ललित कुमार और नीतीश कुशवाहा ने कहा कि छठ पूजा बिहार और उत्तर प्रदेश में धूम धाम से मनाई जाती हैं बड़े ही आस्था का पर्व होता हैं छठ पर्व l इस पर्व में दूर दूर से छठव्रती महिलाएं सेक्टर 42 में पूजा करने आती हैं तो हमारे संस्था मां जानकी सेवा समिति द्वारा हर वर्ष दूध और बिस्कुट का लंगर लगाया जाता हैं l सभी सदस्यों का इसमें अहम योगदान रहता हैं l इस मौके पर ललित कुमार , सकल देव , रामभरोस , तपेश्वर , विनोद , अखिलेश , शिवनारायण , गंगा प्रसाद अन्य सदस्य मौजूद थे l
0 Comments