ट्राईसिटी में विभिन्न जगह लोगों ने लगाए शिविर
चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : माॅं जानकी सेवा समिति द्वारा सकल देव एवं ललित कुमार के नेतित्व में ओम महादेव कांवर सेवा दल चंडीगढ़ को एवं 21 कन्याओं के सामूहिक विवाह में मां जानकी सेवा समिति चंडीगढ़ ट्राईसिटी द्वारा 11101 का सहयोग किया गया | आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर दूध और केला बिस्कुट का लंगर लगाया | मां जानकी सेवा समिति की सभी सदस्य का सहयोग से आज ये लंगर लगाया गया जिस में उपस्थिथ सदस्य ललित कुमार , नीतीश कुशवाह , राम प्रसाद सकल देव , राम भरोसे , तपस्वेर गंगा प्रसाद , बिनोद , इंद्रजीत , शिवजी , राम , विजय , योगेंद्र , राजिंद्र प्रसाद, राम अधीन , सूरज मंडल , रामनारायण , सीतराम , रामसुंदर यादव का इस आयोजन में अहम योगदान रहा |
ललित कुमार एवं नीतीश कुशवाह ने कहा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर उनकी संस्था द्वारा लंगर का आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यह आयोजन उनकी समिति द्वारा हर साल किया जाएगा |
0 Comments