चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : काऊ बॉय क्लब की 8 वीं सालगिरह पर क्लब की ओर से सेक्टर 9 में लंगर वितरण किया गया | इस मौके पर प्यारे लाल , मनोज जैन , मनवीर कैरल , कांग्रेस पार्षद सचिन गालव , करण खुराना , दीपक कैरल, हरियाणा युथ कांग्रेस के महासचिव प्रदीप गुज्जर , आकाश राणा आदि उपस्थित रहे |
मनोज जैन एवं क्लब के एमडी मनवीर कैरल ने कहा क्लब पिछले 8 साल से सुचारु रूप से चल रहा हैं और हर साल समाज सेवा कार्यों में योगदान कर जैसे गरीब लड़कियों की शादी करना , खाना वितरण करना आदि ऐसे कार्य कर सालगिराह मनाते हैं | जैन ने समाजसेवी संस्थाओ से कहा कि समाज के उत्थान में वह भी अपना अहम योगदान दे रहे ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके |
कांग्रेस पार्षद सचिन गालव ने कहा काऊ बॉय क्लब समाज के प्रति हमेशा तत्पर रहता हैं | पीजीआई में कैंसर मरीजों को खाना पहुँचाना या फिर जरुरतमंदो की मदद करना ही इस क्लब के संचालकों का अहम लक्ष्य रहा है।
0 Comments