मोहाली ( अजीत झा ) : पंजाब के हिन्दू नेता जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज का मोहाली के अस्पताल में निधन , सूत्रों के मुताबिक पंचानंद गिरी महाराज कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे | इस दुखद सुचना से हिन्दुओं में शोख की घड़ी | पंचानंद गिरी हमेशा हिन्दुओं के हित में बात करते थे | वह कामाख्या मंदिर एवं पटियाला काली मंदिर के पीठादीश्वर भी थे | हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 45 स्थित सनातन धर्म मंदिर का भी पुर्ननिर्माण कराया था और मूर्ति स्थापित थी | पंजाब में लाखों की संख्या में हिन्दू समर्थक उनके साथ थे | 18 तारिक की शिवरात्रि में पटियाला में विशाल शोभायत्रा निकालनी थी जिसकी देख रेख भी जगतगुरु पंचानंद गिरी जी की अगुवाई में होनी थी | सूत्रों के मुताबिक मोहाली के मैक्स अस्पताल में भारी संख्या में हिन्दू समर्थक पहुँच रहे हैं |
0 Comments