मायरा ट्रस्ट द्वारा बना जरूरतमंद बच्चों का मददगार : मीनू पाटले

पंचकूला ( अजीत झा ) :  फाइव एलेम्स लेडीज क्लब ने मायरा ट्रस्ट के बैनर तले बाल निकेतन सेक्टर 2 पंचकुला में सहयोग राशि,गर्म कपड़े एवं स्टेशनरी का सामान बच्चो के लिए वितरित किया। आने वाले समय में बच्चों के एग्जाम्स आ रहे हैं और यह सामान उनकी जरूरत को पूरा करेगा। हमारी तरफ से इस चीज का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी बच्चे के लिए स्टेशनरी या कॉपी किताब की कमी ना रहे ताकि उसकी पढ़ाई लिखाई में कोई व्यवधान ना पहुंचे। बच्चों की खुशी और हंसी सही मायने में सच्चा आशीर्वाद है। इस समय फाइव एलेम्स लेडीज क्लब की लगभग 18 महिलाएं उपस्थित थी। जिन्होंने इस सामाजिक कार्य में बढ चढ कर हिस्सा लिया। जिसमे फाइव एलेम्स लेडीज क्लब की प्रेसिडेंट मीनू पाटले ऑर्गनाइजर,नीरजा सिंगला, पुष्पा सिग्रोहा,गुरदीप कौर, अंजू नागरा,एवं मायरा ट्रस्ट के ट्रस्टी चेतन नागरा, डॉक्टर दीपिका, चांदनी नागरा एवं और मेंबर्स भी उपस्थित रहे। मीनू पाटले  ने बताया कि हमारा लेडीज क्लब एवं मायरा ट्रस्ट मिलजुल कर समय समय पर जरूरत मंद बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है एवं आने वाले समय में अपने समाज के हित में कार्य करते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments