पंचकूला ( अजीत झा ) : क्राईम ब्रांच नें नशीला पदार्थ हैरोइन सहित आऱोपी को किया काबू | पुलिस अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राम सिंह पुत्र श्रवण सिंह वासी सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 फरवरी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए शहर पंचकूला में सेक्टर 11,12,15 तथा सेक्टर 19 में मौजूद थी । तभी सेक्टर 14 पंचकूला के पास झुग्गियो के पास से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । क्राईम ब्रांच की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर उस व्यकित को काबू किया जिस व्यकित नें अपना नाम पता राम सिंह पुत्र श्रवण सिंह बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 4.50 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
0 Comments