महिला पुलिस नें साइबर अपराधों से बचनें हेतु किया जागरुक

पंचकूला ( अजीत झा ) : महिला पुलिस नें साइबर अपराधों से बचनें हेतु किया जागरुक | पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें , महिला सबंधी अपराधों तथा साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है | जिस अभियान के तहत आज महिला थाना प्रभारी इन्सपेक्टर नेहा चौहान नें गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कालका में सयुंक्त कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के छात्र छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप, महिला सबंधी अपराधो तथा साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । जागरुक करते थाना प्रभारी नेंहा नें स्कूल की छात्राओं को किसी प्रकार की छेडछाड की घटना के संबध में मोबाइल मे दुर्गा शक्ति एप के बारे में प्रयोग हेतु जानकारी दी इसके साथ ही अन्य किसी प्रकार की घटना हेतु डॉयल 112 पर कॉल करनें हेतु जानकारी दी गई | इसी जागरुक कार्यक्रम के तहत महिला थाना प्रभारी नें कहा कि आज कल डिजिटल तकनीकी मोबाइल, कम्यूटर का प्रयोग बढ गया है परन्तु इसके साथ- 2 साइबर क्रिमनल भी बढ रहा है क्योकि साईबर क्रिमनल किसी प्रकार लोभ-लालच देकर उनके पास से बैंक इत्यादि की निजी जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर अपराध को अन्जाम देते है | ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी प्रकार की निजी जानकारी ना दें ना ही किसी प्रकार ओटीपी इत्यादि शेयर करें और अगर साइबर अपराध सबंधी किसी प्रकार की सहायता या आपके साथ किसी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त साईबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें |

Post a Comment

0 Comments