चंडीगढ़ के विकास नगर में धूम धाम से मनाई रविदास जयंती

चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जयंती के शुभ अवसर पर:
8वां  विशाल भंडारा का आयोजन युवा नेता आकाश कटारिया एवं टीम द्वारा विकासनगर मौलीजागरा वार्ड नंबर  7 में करवाया गया |

इस शुभ अवसर पर संत शिरोमणी जी का आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ |

इस शुभ मौके पर आकाश कटारिया द्वारा अंग वस्त्र देकर भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी,वार्ड नंबर 7 पार्षद मनोज कुमार सोनकर,भाजपा नेता शक्ति देवशाली,सुभाष कुमार मौर्या, बंटी सिंह,अली,अरुण कुमार रंजन,बलिराम प्रसाद इत्यादि लोग शामिल थे | 

सभी नेताओ ने इस मौके पर गुरु का आशीर्वाद लिया।  इस शुभ कार्य के लिए कटारिया एंड टीम को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर काफी संख्या में लोगो ने गुरु के लंगर के  प्रशाद का आनंद लिया।

Post a Comment

0 Comments