सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने आरआईएमसी देहरादून में प्रवेश लेकर शहर चंडीगढ़ का नाम रोशन किया

चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने आरआईएमसी देहरादून में प्रवेश लेकर शहर चंडीगढ़ का नाम रोशन किया। जीएमएसएसएस 35 से गौरांग और जीएमएसएसएस सारंगपुर से भविष्य ने राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में प्रवेश लिया। यह स्कूल अखिल भारतीय से केवल 25 छात्रों का चयन करता है। इस स्कूल ने कई सुशोभित रक्षा अधिकारी दिए हैं। दोनों छात्रों ने इसका पूरा श्रेय अपने मेंटर और गाईड समीर को दिया जिन्होंने उनके सपने को पूरा किया। समीर जीएमएसएसएस 35 में सात साल से शिक्षक हैं जिन्होंने आरआईएमसी, आरएमएस और सैनिक को कई छात्र दिए हैं। प्राचार्य देवेंद्र सिंह गोसाईं ने इस उपलब्धि पर शिक्षक समीर व विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments