अध्यापिका मेधावी ने प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप और समाज के लोगों से क्या अपील करी देखे पूरी खबर

शिक्षा का स्तर गिरने से बचाने में मेरे साथ खङे हो 
चंडीगढ़ ( अजीत झा ): आज चंडीगढ़ के सैक्टर 30 स्थित रविदास गुरूद्वारा में समाज के विभिन्न नेताओं द्वारा सैक्टर 18 में कार्यरत अधयापिका मेधावी के समर्थन में शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया गया | जिसमें समाज के कई पूर्व प्रधान एवं पार्षद रहें | कई नेतागण मेधावी से मिले और सर्व सम्मति से मिलकर निर्णय लिया गया कि अगर शिक्षा विभाग की और से प्रिंसिपल राजबाला के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई | तो हजारों की संखया में सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे ।
      मेधावी अधयापिका ने हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि प्रिंसीपल राजबाला मुझे अपने घर पर काम करनै के लिए मजबूर करती थी और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करती थी | मैं उनके द्वारा बोले गए जातिसूचक शब्दो से बेहद आहत हूँ | एक अध्यापक समाज को आइना दिखाता है | अगर उसी के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे जलील किया जाता है तो उस पर क्या बीतती है ,वह मैं ही जानतीं हूँ | मैं एक अध्यापक होने के नाते समाज के सभी लोगों से अपील करतीं हूँ कि आप मेरी आवाज़ बुलन्द करनें में मेरा साथ दीजिए ,आज जो मेरे साथ हुआ है कल आपके बच्चो के साथ भी हो सकता है ।

Post a Comment

0 Comments