मेयर अनूप ने घरों से कचरा उठाने वाले कर्मचारियों को चेक सौंपे
चंडीगढ़ ( अजीत झा ) :डोर टू डोर कचरा संग्रह करने वाले कर्मचारियों को मिला एरियर | मेयर अनूप ने घरों से कचरा उठाने वाले कर्मचारियों को चेक सौंपे | डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी चंडीगढ़ के प्रधान धर्मवीर राणा ने कहा आप सभी गार्बेज कलेक्टर को जानकर बहुत ही प्रसंता होगी की डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी चंडीगढ़ के चेयरमैन भाई ओम प्रकाश सैनी और डोर टू डोर के अध्यक्ष धरमवीर राणा और उनकी टीम की मेहनत आज रंग लाई है | जो आप का पिछले 2 साल से गुड़ तेल साबुन पेंडिंग पड़ा था | वह नए सिरे से आपको 1 महीने का आप लोगों को मिल चुका है और आपकी जनवरी की सैलरी में आपका 10% भी बढ़कर आ चुका है |
आज दिनांक 9 फरवरी 2023 को हमारे 10 साथियों को मेयर साहिब अनुप गुप्ता व ज्वाइंट कमिश्नर इशा कंबोज के हाथों एरियर के चेक दिलवाए गए हैं इसके लिए समस्त डोर टू डोर की टीम चंडीगढ़ की कमिश्नर आनंदिता मित्रा ज्वाइंट कमिश्नर इशा कंबोज जी और स्वास्थ्य अधिकारी विनय मोहन , विवेक मेहता और सभी हेल्थ सुपरवाइजर एवं सभी उच्च अधिकारियों का तह दिल से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे गार्बेज कलेक्टर की मांग पर गौर किया और हमारे गार्बेज कलेक्टर साथियों को पिछले साल का 10% का एरिया दिया और उनका 10% मासिक तनखा के साथ बढा कर दिया यह गुड तेल साबुन लागू करवाया डोर टू डोर की समस्त टीम मेयर साहब मैडम कमिश्नर का तह दिल से धन्यवाद करती है | डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष धर्मवीर राणा व उनकी टीम ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों को विश्वास दिलाते कहा कि शहर को नंबर वन बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे |ओम प्रकाश सैनी चेयरमैं , अध्यक्ष धर्मवीर राण, बिजेंदर डुलगच , महासचिव रोशन डुलगच , बिशन पुहाल, विनोद लोहट , दीपक , नेपाली, कर्म सिंह घावरी , भजनलाल , सुरजीत , रामपाल बिरला , संजू लोहट , विकास बहोत , बाल किशन , कर्मवीर बाला, नरेश लोहट , रमेश सारसर और सभी हमारे डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर आदि मौजूद रहे |
0 Comments