विकास नगर वासियों ने बिजली का बिल ज़्यादा आने पर किया विरोध

भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ने SDO एवम JE से बात करके करवाया मौके पर हल
चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ने बताया की विकासनगर मौलीजागरा में बिना बिजली का रीडिंग देखें काफ़ी ज़्यादा बिजली का बिल भेजने के विरुद्ध  में बिजली विभाग के प्रति लोगो ने रोष व्यक्त किया एवं भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी को इस बारे में बताया स्थानीय निवासियों ने कहाँ की ,यह बढ़ी हुई बिजली बिल की पर्ची को लेकर हम मनीमाजरा  बिजली कार्यालय  भी गए थे। 
वहाँ पर बैठे कर्मचारियों ने असंतोषजनक जवाब देते हुए वहाँ से जाने को कहाँ ,और ये भी कहाँ की इसमें कुछ नहीं हो सकता है जहां जाना है जाओ ,इन सब बातों को लेकर लोगो में बहुत ही रोष था। 
जो मौके पर तिवारी ने SDO पंकज कुमार गौतम और JE रामवीर से बात की ,कि एक तो बगैर रीडिंग लिये ही बिल भेज दिया गया है। 
दूसरी इसकी शिकायत लेकर जब आपके बिजली कार्यालय लोग गये  तो ,आपके कर्मचारियों का व्यवहार सही नहीं रहा है। 

जो SDO  साहब ने  कहाँ की आज रविवार है छुटी का दिन है  फिर भी अभी  हम कर्मचारी को भेज कर जो भी त्रुटियाँ है उसको ठीक करवा देते है। 
जनता को किसी भी बात की तकलीफ नहीं होने देंगे। 

जो मौके पर SDO और JE ने कर्मचारियों को भेजा और बिजली बिल में जो भी गलतियाँ थी उनको ठीक करवाया। और कहाँ की ,बाकी किसी को भी कोई दिक्कत हो तो वह बता सकते है हम जनता की सेवा में हाज़िर है। इस तत्परता से कार्यवाही करवाने के लिये भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ने SDO एवम JE का धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments