चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : पार्षद सुमन शर्मा द्वारा गाँव किशनगढ़ की गलियों में पेवर ब्लॉक और फुटपाथ के कार्य का शुभारंभ किया गया | स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब से किशनगढ़ बना है, तब ही से यहां के लोग राजनीतिक और प्रशासनिक खींचतान के कारण इन्ह समस्याओं से जूझ रहे हैं |
जिसमें एक सबसे पुरानी समस्या यह थी किशनगढ़ की कच्ची गलियां, पूर्व सरकारों में यहाँ के लोग अनेकों बार अफसरों और मंत्रियो से मिलकर इसका मुद्दा उठा चुके हैं पर उनके हाथ केवल निराशा ही लगी |
किशनगढ़ के नगर निगम में आने के पहले ही कार्यकाल में पार्षद सुमन शर्मा नें यहां विकास कार्यों की झड़ी लगा दी, सिवेज, बरसाती पाईप, मजबूत बिजली तारों के बाद यहां पक्की गलियों के लिए पेवर ब्लॉक लगाने के कार्यों को हरी झंडी दिखा दी गई |
पार्षद ने बताया कि इस कार्य का उद्घाटन कर स्थानीय लोगों का आशीर्वाद उनको और उनकी टीम को प्राप्त हुआ और साथ ही स्थानीय नागरिकों में एक आशा की किरण भी उजागर हुई कि हम सब मिलकर किशनगढ़ समस्याओं का हल आगे भी ऐसे ही निकलेगा अवसर पर साथ नगर निगम के अधिकारी जिसमें एक्सईन ,एसडीओ अखिल धीमान, जेई संदीप, किशनगढ़ गांव से आम आदमी पार्टी के नेता जस्सी लुबाना , विजय लुबाना, नवीन लुबाना, जयदीप ठाकुर, बबलू वर्मा, पवन कुमार लुबाना, राजकुमार लुबाना, धर्मेन्द्र लुबाना राजीव गोड़ियाल, मनोज शुक्ला, विनोद शर्मा सहित पूरी टीम सुमन उपस्थित रही |
0 Comments