चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर दुबे ने DGP प्रवीर रंजन से मुलाक़ात कर मौलीजागरां की क़ानून व्यवस्था से उन्हें अवगत करवाया

चंडीगढ़  ( अजीत झा ) : मौलीजागरां में लगातार क़ानून व्यवस्था ख़राब हो रही हैं और एरिया में बढ़ रहे चिट्टे व मेडिकल नशे के व्यापारियों पर लगाम कसने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने चंडीगढ़ पुलिस के DGP प्रवीर रंजन से मुलाक़ात कर इस विषय से अवगत करवाया |

उन्हें बताया की किस प्रकार चिट्टा सरेआम बिकने से आमजन में चिंता का विषय बना हुआ है | यह युवाओं के जीवन को बर्बादी और समाज को अपराधिक मामलों में तेजी ला देने की दस्तक है नशे के आदि युवाओं द्वारा ही रोजाना लूटपाट व चोरी के मामलों में वृद्धि हो रही हैं अतः नशे पर समय रहते अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है। 

आपको बता दे नशे पर लगाम लगाने के लिए बीते दिनों दुबे ने हरियाणा स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता स्पीकर को भी इस विषय में अवगत कराया था  | 

अनिल दुबे ने खबर 1 India से बात करते हुए कहा की मौलीजागरां में नशा का कारोबार तेजी से चल रहा हैं पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही | 

वही आपको बता दे मौलीजागरां थाना प्रभारी जयवीर राणा भी लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं | पर सवाल यह उठता हैं की अगर पुलिस कार्रवाई कर रही हैं फिर भी ये नशा तश्कर कौन हैं किसकी सह से चल रहा नशे का कारोबार क्योंकि पुलिस असली नशा तस्कर को नहीं पकड़ पा रही हैं | बहराल देखने वाली बात होगी की दुबे की डीजीपी से मुलाकात के बाद क्या डीजीपी इस पर संज्ञान लेंगे या फिर मौलीजागरां में नशा ऐसे खुलेआम चलता रहेगा | क्या पुलिस पर ऐसे ही सवाल उठते रहेंगे |

Post a Comment

0 Comments