शहीदों के नाम आईटी पार्क में लगा विशाल रक्तदान शिविर, 121 लोगों ने दिया खून

चंडीगढ़ : शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की याद में रविवार को आईटी पार्क थाना पुलिस के सहयोग से समस्या समाधान टीम की तरफ से आईटी पार्क पुलिस स्टेशन के पास एक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 121 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर पहुंची |
    एसएसपी कौर ने सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रक्तदान कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाया और रक्तदान करने के लाभ गिनाए। कहा कि रक्त सभी को दान करना चाहिए। ये किसी की जान बचा सकते हैं। इसलिए इससे बड़ा पुण्य का काम नहीं हो सकता। शिविर में शहर के कई पार्षद, सभी राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी, उद्योगपति व अन्य पहुंचे। समस्या समाधान टीम (एसएसटी) के क्रांति शुक्ला ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे हुआ, जो दोपहर 2:00 बजे तक चला। इस दौरान रक्तदाताओं का आना और जाना लगा रहा।
 शिविर के दौरान आईटी पार्क पुलिस स्टेशन के कई पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया। साथ ही आईटी पार्क की विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों व सिक्योरिटी गार्ड ने भी रक्तदान किया। शिविर में जीएमएसएच-16 के ब्लड बैंक की टीम आई थी, जिन्होंने एक-एक व्यक्ति की जांच की और उसके बाद रक्त लिया। इस मौके पर आईटी पार्क थाना प्रभारी रोहतास कुमार यादव ने कहा कि शिविर का उद्देश्य रहा कि अस्पतालों के जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराया जा रहा। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। शिविर में लोगों द्वारा किया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है। इस पुनीत कार्य के लिए युवाओं के साथ सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि तौर पर डीएसपी ईस्ट उदयपाल,पूर्व डीएसपी विजयपाल, आईटी पार्क थाना प्रभारी रोहतास , मौलीजागरा थाना प्रभारी जयवीर राणा,वार्ड नंबर 4 पार्षद सुमन शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, हरिशंकर मिश्रा, हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी, बबलू दुबे,राकेश दुबे,सत्यम ओझा, महेंद्र नाथ दुबे,विक्रम पुंडीर,अरविंद दुबे,हरि नारायण यादव, समस्या समाधान टीम से ओंकार सिंह, मुकेश आचार्य, शिशुपाल, अजय, एके सूद,विक्रम विकी,राजीव गोडियाल, युवराज, रविंदर,नीरज,शक्ति श्रीवास्तव, रमेश ठाकुर, दिनेश दिलेर, विजय, बबलू वर्मा,धर्मेंद्र,ईडब्ल्यूएस की प्रधान रवि पासवान और समस्त आईटी पार्क थाना टीम मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments