चंडीगढ़ : न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने तुरंत प्रभाव से एडवोकेट हरप्रीत सिंह को "न्यू कांग्रेस पार्टी" का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया | उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी | अधिवक्तायों के पार्टी में शामिल होने से लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने व उनको इंसाफ दिलवाने में आसानी होगी | जितने अधिक अधिवक्ता पार्टी से जुड़ेंगे ग़रीब, मजदूर व कॉलोनी वासियों पर कांग्रेस - भाजपा व आम आदमी के जुगाडी नेताओं द्वारा जिन युवाओं पर फ़र्ज़ी मामले पुलिस कर्मचारियों के साथ मिली भक्त से दर्ज करवाये गये | न्यू कांग्रेस पार्टी उन युवाओं के मुक़दमे निशुल्क लड़ेगी | ताकि युवाओं के करियर से खिलवाड़ करने वाले नेताओं से शहर के युवाओं को बचाया जा सके | एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने एडवोकेट विवेक हंस गरचा का आभार व्यक्त करते कहा कि पार्टी द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा व लग्न से निभायेंगे |
0 Comments