कोऑर्डिनेशन कमेटी के आह्वान पर पुतला फूंक प्रदर्शन जारी

नगर निगम वाटर सप्लाई विभाग के वर्करों ने पब्लिक हेल्थ डिवीजन सैक्टर 11 के  सामने फूंका पुतला

चंडीगढ़ : कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के आह्वान पर आज वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन  तथा चंडीगढ़ टॉयलेट्स वर्कर्स यूनियन ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सैक्टर 11 में प्रशासन का पुतला फूंका ।
जहाँ यह बताना जरूरी है कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की 7 जनवरी को हुई लीडरशिप कन्वेंशन के फैसले अनुसार के चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम के । सभी विभागो मे समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर 17 जनवरी से लगातार पुतला फूंक प्रदर्शन जारी है। उसी कड़ी मे आज नगर निगम के वाटर सप्लाई विभाग में काम करते वर्करों ने पुतला फूंक प्रदर्शन किया।
 इस मौके पर प्रदर्शनकारीयों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह , महासचिव राकेश कुमार , यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार , महा सचिव जगमोहन सिंह , टॉयलेट वर्कर्स के प्रधान विशाल चौहान ने मांग की गई कि आउट सोर्सेज वर्करो के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए तथा समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाए। टॉयलेट्स पर काम करते आउट सोर्सिंग वर्करों का शोषण बंद किया जाए | एएमयू के अंतर्गत काम कर रहे वर्करों को डीसी रेट्स अनुसार वेतन दिया जाए।
नगर निगम में काम कर रहे डेली वेज तथा वर्क चार्ज वर्करों को 1.1.2016 से 6 वे पे कमिशन का पूरा लाभ दिया जाए तथा आउट सोर्सिंग वर्करों को सम्मान काम के के लिए सम्मान वेतन दिया जाए। खाली पड़ी पोस्टों पर डेली वेज तथा वर्क चार्ज वर्करों को पका किया जाए।
प्रमोशन की खाली पड़ी पोस्टों को जल्द भरा जाए। आउट सोर्सिंग वर्करों का 2019 तथा 2021 2022 का पेंडिंग डीसी रेट्स का एरियर दिया जाए। डिमोंट किए गए टयूबवेल ऑपरेटरो को दोबारा ऑपरेटर बनाया जाए। आउट सोर्सिंग वर्करों को 15 छुट्टियों का लाभ दिया जाए। 
मीटिंग कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार, कैशियर किशोरी लाल के इलावा दी वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार, महासचिव जगमोहन सिंह,पैटर्न सुरिंदर कुमार, रंजीत सिंह , सुखदेव सिंह, चेयरमैन बजरंगी जी, रगभीर सिंह, वाइस प्रेसिडेंट निर्मल सिंह , सुभाष चन्द्र,चंडीगढ़ टॉयलेट वर्कर्स यूनियन के प्रधान विशाल चौहान तथा आउट सोर्सिंग वर्करों के प्रतिनिधि रवी कुमार , जज संधू ने भी संबोधन किया। अगर माने पूरी नहीं होंगी तो 24 मार्च को दोबारा से पुतला फूंका जायेगा |

Post a Comment

0 Comments