लखवीर सिंह को डेराबस्सी स्थित मीरपुर गांव का प्रधान बनाया

डेराबस्सी : आज आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी ह्यूमन राइट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिंदर कुमार फूल और राष्ट्रीय सदस्य गुरिंदर सिंह के दिशा निर्देध पंजाब के यूथ प्रेसीडेंट सरदार सुरजीत सिंह थिंड ने आज डेराबस्सी मीरपुर गांव के रहने वाले लखवीर सिंह को प्रधान घोषित किया। 
पंजाब युथ प्रधान सुरजीत थिंड ने कहाँ संस्था का उदेश्य यह हैं की अगर किसी के साथ भी उसके अधिकार का हनन किया जा रहा हैं थाने में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं | वह हमारे से संपर्क करें हम उसकी पूरी सहायता करेंगे |
 सुरजीत ने कहाँ की मुझे हाल ही में पंजाब युथ का प्रधान लगाया है | प्रधान लगने के बाद पंजाब के कई जिलों में जगह - जगह प्रधान लगाए जा रहे हैं ताकि किसी के साथ उसके अधिकारों का हनन ना हो सके | इस मौके पर मोहाली जिले के जर्नल सचिव कौशल राणा और पंचकुला जिले के यूथ प्रेसीडेंट नितीश प्रभाकर भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments