ट्रैफिक नियम अपनाएं, सुरक्षित घर जाएं : ट्रैफिक इन्सेपक्टर

पंचकूला (अजीत झा ) : पंचकुला पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए लोगों को जागरूक करती रहती हैं | इसी कड़ी में पंचकुला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करनें हेतु स्कूल, कॉलेज इत्य़ादि सस्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसी जागरुकता अभियान के तहत शहरी ट्रैफिक निरिक्षक जगपाल सिंह के नेतृत्व में गर्वमेन्ट कॉलेज फॉर वीमेन सेक्टर 14 पंचकूला में सडक सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में ट्रैफिक उप निरिक्षक रोशन लाल नें कॉलेज छात्राओं को यातायात नियमों बारे जानकारी दी गई । 
ट्रैफिक उप निरिक्षक रोशन लाल नें जानकारी देते हुए बताया कि यातायात में वाहन चलाते समय सबसे अहम सुरक्षा कवच हैल्मेट तथा सीट बेल्ट है जिसका प्रयोग करनें अहम जरुरी है | जो हमारी जिन्दगी के सुरक्षा कवच है क्योकि इनका प्रयोग करके हम अपनी जिन्दगी को सुरक्षित कर रहे है इसके साथ ही कहा कि महिला हो या पुरुष हर व्यकित को हैल्मेट का प्रयोग करना चाहिए इसके अलावा चालक के साथ-साथ पिछली सीट सवारी पेसेन्जर को भी हेल्मेट पहनना उतना ही जरुरी है जितना की चालक को । यातायात में ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं ट्रैफिक नियमों की पालना ना करने से होती है क्योकि यातायात में एक छोटी अचूक से ही बड़ा हादसा हो जाता है | इसलिए अपनी व दूसरों की जिन्दगी का ख्याल रखें और हर ट्रैफिक नियमों की पालना करें । इसके अलावा ट्रैफिक उप निरिक्षक नें बताया कि यातायात में वाहन चलाते समय कभी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योकि सड़क हादसों में यह भी सबसे बड़ा कारण है क्योकि कुछ व्यकित वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातचीत करते हैं और कुछ व्यकित म्युजिक इत्यादि चलाते है जिसका प्रयोग करनें से वाहन चलाते समय चालक का ध्यान भटक जाता हैं | फिर वह हादसे का शिकार हो जाता है इसलिए यातायात में वाहन चलाते समय कोई लापरवाही ना करें ना ही नशे इत्यादि का सेवन करके चलें । 
इसके साथ ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगपाल नें कहा कि यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने से ही सड़क हादसों पर अंकुश लग सकेगा और न सिर्फ स्वयं यातायात नियमों का पालन करें | बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें क्योकि जागरूकता के आधार पर ही सड़क हादसों पर पूरी तरह से अंकुश पाया जा सकेगा । यातायात में दो पहिया वाहन चलाने के दौरान अच्छी क्वालिटी हेल्मेट, चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें और नशे की हालत में बिल्कूल वाहन न चलाएं क्योकि इससे दुर्घटना में वृद्धि होती है । वाहन चलाने के दौरान गति पर नियंत्रण रखना भी अति आवश्यक है । इसके साथ ही का कि वाहन चलाने के दौरान यह बात जरूर दिमाग में रखें कि घर पर आपका परिवार उनका इंतजार कर रहा है । क्योकि एक छोटी अचूक असावधानी घर की खुशियों को छीन लेती है । ऐसे में घर की खुशियों को बरकरार रखने के लिए यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें ।

Post a Comment

0 Comments