चंडीगढ़ : सेक्टर 17 में डोर टू डोर ड्राइवर यूनियन के प्रधान विनय बहोत एवं हरप्रीत गिल सभी ड्राइवरों ने मिलकर स्वागत सम्मान आयोजित किया | जिसमें सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान किशन कुमार चड्ढा और डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी , प्रधान धर्मवीर राणा , महासचिव विजेंद्र डुलगच , मीडिया प्रभारी विनोद लोहट , उपप्रधान दीपक नेपाली एवं उनकी टीम को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया | कृष्ण कुमार चड्डा , ओम प्रकाश सैनी और धर्मवीर राणा इन तीनों की लगन व मेहनत को देखते हुए जो पिछले समय में इन्होंने ड्राइवरों के लिए काम किया हैं |
कृष्ण कुमार चड्डा ने बताया कि पिछली बार जब वह चुनाव जीते थे तो उन्हीं के द्वारा जो गाड़ियों पर ड्राइवर है और उनके हेल्पर है उनको गुड़ तेल साबुन की शुरुआत करवाई गई थी और अब फिर वह जीत कर आए हैं तो उन्होंने कहा जो भी ड्राइवर भाइयों का बनता हक है उनको दिलवाया जाएगा | डोर टू डोर के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी ने पहले तो ड्राइवर यूनियन के प्रधान विनय बहोत एवं हरप्रीत गिल और उनके सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया और कहा की आपने जो मान सम्मान दिया है उसके लिए हम आभार व्यक्त करते हां और आपसे वादा करते हैं की डोर टू डोर कलेक्टर और ड्राइवर एक ही कड़ी के दो पहलू है अगर हम आपस में मिलजुल कर काम करेंगे तो नगर निगम के ऊपर भी अच्छा प्रभाव रहेगा |
डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर प्रधान धर्मवीर राणा ने कहां की हम सभी एक साथ काम करते हैं और हमें मिल जुल कर रहना चाहिए और एक दूसरे के लिए खड़ा होना चाहिए किसी को भी दुख मुसीबत आती है हम एक दूसरे का साथ देना चाहिए |
0 Comments