स्वस्थ इंसान ही मजबूत देश का निर्माण कर सकता है - संजीत कुमार

चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : देश हित फाउंडेशन और मानव विकास समिति चंडीगढ़ संस्था के सौजन्य से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राजस्थान परिवार सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री पवन शर्मा ने किया। देश हित फाउंडेशन से संजीत कुमार सिंह, हरदीप सिंह, अर्जुन, सरोज बाला, राजेश कुमारी ने पवन शर्मा का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन सेंट एनेस कॉन्वेंट स्कूल में हुआ। स्कूल के सदस्य रेव्ह. फादर  एम्ब्रोस, सिस्टर . सिजी, सिस्टर. बिन्सी, सिस्टर. लीना, सिस्टर.रेजिना सबका पूरा सहयोग रहा। पवन शर्मा ने शिविर का निरीक्षण किया और डाक्टरों एवं चेकअप करवाने आए लोगों से बातचीत की। पवन शर्म ने कहा कि एक स्वस्थ इंसान ही मजबूत देश का निर्माण कर सकता है। इस शिविर में 200 से अधिक लोगों ने नेत्र जांच वह निशुल्क चश्मो का वितरण किया गया,100 से अधिक लोगों ने अपना विभिन्न प्रकार का रक्त जांच ,260 लोगों ने सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में 300 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाई सभी को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। प्रगति वेलफेयर सोसायटी और बच्चों की देखभाल और महिला अधिकारिता के लिए आई-केयर संगठन ने भी सहयोग दिया। 
इस अवसर पर प्रगति वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शर्मिला यादव, आई केयर एनजीओ के बोर्ड आफ मेंबर अभी मेहता, राजस्थान परिवार सेवा संस्था से पवन शर्मा, अराइज वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गौरव सिंह गिरधर, महेंद्र जाखड़, भेरू गिरी,  लक्ष्मीनारायण,  रविंद्र सिंह,संतोष शर्मा,जीतराम, अमित सिंह (राधे राधे), नीरज बजाज, सहल सिंह राजपूत, ओम प्रकाश,प्रशांत कुमार सिंह आईटी पार्क चंडीगढ़ थाना इंचार्ज रोहिताश यादव, देश हित फाउंडेशन से संजीत कुमार सिंह, अर्जुन, हरदीप सिंह, पूजा रानी, प्रशांत कुमार सिंह, राजेश कुमारी, सरोज बाला, पुष्कर कुमार सिंह, डॉ दीपक सूरी, डॉ कमला कौशल चिकित्सा अधीक्षक एवं एचओडी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, ट्रिनिटी अस्पताल ,एम्बिली जोस नर्सिंग अधिकारी जीएमसीएच सेक्टर 32 सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments