पुलिस ने गस्त के दौरान युवक को अवैध देसी कट्टा, चिट्टा, कई चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ (  अजीत झा ) : चंडीगढ़ के आईटी पार्क थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर शुभाष धीमान अपनी टीम के साथ किशनगढ़ रोड पर गस्त पर थे इस दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने लगा | जिसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ कर उसकी तालाशी ली तो उसके पास से 1 अवैध देसी कट्टा , 5.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया | पुलिस अधिकारीयों द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ के बाद आरोपी ने खुलासा किया की उसी ने दो दिन पहले इंदिरा कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया | आरोपी से 9 चोरी के एंड्राइड मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिए | आरोपी की पहचान इंदिरा कॉलोनी के मकान नंबर 1972 के रहने वाले हैप्पी उर्फ़ चैम्प के रूप में हुई हैं | पुलिस आरोपी को जिला अदालत में पेश कर भेजेगी सलाखों के पीछे | 
थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने कहा हमारे सब इंस्पेक्टर शुभाष धीमान और उनकी टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को को देस्सी कट्टे और चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया हैं | आरोपी इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला हैं उसकी पहचान हैप्पी उर्फ़ चैम्प के रूप में हुई | आरोपी नशे का आदि हैं और नशे के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता हैं | आरोपी के खिलाफ पहले मनीमाजरा थाना और आईटीपार्क थाना में 7 मामले दर्ज हैं | आरोपी को आज जिला अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा | 

इस गिरफ्तारी से इंदिरा कॉलोनी की चोरी की गुथी भी सुलझी 

2 दिन पहले इंदिरा कॉलोनी के मकान नंबर 1100 में के रहने वाले अयोध्या प्रसाद ने पुलिस को शिकायत दी थी की रात के समय अज्ञात युवक द्वारा उसके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया | जिसमे 4 मोबाइल फ़ोन और 16000 रुपये कैश थे | जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज तालाश शुरू कर दी | हालांकि पुलिस ने सीसीटी की मदद से आरोपी की पहचान भी कर ली थी और आरोपी की तालाश जारी थी |

Post a Comment

0 Comments