अग्र भागवत के तीसरे दिन की शुरुवात हर्ष अध्याय से हुई, कई गणमान्य अतिथि कथा सुनने पहुंचे

पंचकुला  : पंचकुला के सेक्टर 9 स्थित शिव मंदिर में माँ बनभौरी परिवार एवं महाराजा अग्रसेन परिवार की और से तीन दिवसीय अग्र भागवत कथा बड़े ही अच्छे से तरीके से की जा रही हैं तो वही आज तीसरे दिन की शुरुवात हर्ष नामक अध्याय से हुई | जिसके बाद हरियाली तीज महोत्सव भी धूम धाम से मनाया गया | हरियाली तीज महोत्सव में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | वृन्दावान से आई झांकियों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को बैठने पर मजबूर कर दिया |

इस अग्र भागवत कथा में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, जालंधर अतिरिक्त जिला सेशन जज केके जैन, चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता, अग्रवाल सभा बद्दी के प्रधान राजेश जिंदल, देहरादून राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल, अग्रवाल वैश्य समाज बुभानी वाले प्रदेश अध्यक्ष अशोक, रिटायर्ड एसई रणवीर कुमार गर्ग और चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने अपने समर्थकों के साथ अग्र भागवत कथा का आनंद लिया |
महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पुरी ने कहा महाराजा श्री अग्रसेन कथा कोई नाटक नहीं न ही मनोरंजन है यह तो भगवान अग्रसेन की शिक्षाप्रद अमृतमय ज्ञान वर्षा है। उन्होंने कथा में अग्र जन्म, अग्र विद्या, महालक्ष्मी से वरदान, आग्रेय की निर्मिती, नागों पर विजय, अग्र माधवी विवाह, इंद्र मद मर्दन, 18 पुत्र-पुत्र वधुएं, गोत्रों की निर्मिती, अग्र पुत्री, क्षत्रिय से वैश्य धर्म, मोक्ष की प्राप्ति की कथा सुनाई। आपको बता दे वही अग्र भागवत कथा सुनने के लिए सैंकड़ो की संख्या से ज्यादा भक्तजन ने अग्र भागवत कथा सुनी | कथा में तरह तरह की झाँकिया भी निकाली गई | यह आयोजन माँ बनभौंरी परिवार से पवन गर्ग,  राजिंदर गर्ग ,सोनी गोयल, रमेश मित्तल, निर्मला सिंगला , अमित गोयल का अहम योगदान हैं |

Post a Comment

0 Comments