चंद्रमा मिश्रा को दोबारा पूर्वांचल प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया

जीरकपुर ( अजीत झा ) : प्रदेश भाजपा उप प्रधान व मोहाली जिला के प्रभारीकेवल सिंह ढिल्लों, मोहाली जिला प्रधान संजीव वशिष्ट और डेराबस्सी विधानसभा के नेता प्रदेश सचिव व वित्त कमेटी मेंबर संजीव खन्ना ने विचार विमर्श कर चंद्रमा मिश्रा को एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ का प्रधान नियुक्त किया गया। इस खबर को सुनते ही पूर्वांचल परिवार में खुशी की लहर फैल गई। चंद्रमा मिश्रा ने इस नियुक्ति के लिए सभी नेताओ का आभार जताते हुए विश्वास दिलवाया की वे सौपी गई इस जिमेवारी को तनदेही से निभाएंगे और सभी साथियों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे पूर्वांचल प्रकोष्ठ का विस्तार करेंगे जिसमें नचिकित्सक, इंजीनियर, अध्यापक, समाजसेवी, उद्योगपति, पत्रकार व प्रबुद्ध नागरिकों व सर्व समाज के लोगों को प्रमुखता के साथ स्थान दिया जाएगा।संजीव खन्ना ने चन्द्रमा मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि 2024 चुनाव में पूर्वांचल प्रकोष्ठ की पंजाब में अहम भूमिका रहेगी इस दिशा में काम करने के लिए मिश्रा को आगे लाया गया है।

Post a Comment

0 Comments